बिहार में कोरोना के 349 नए मामले सामने आए, कुल केस बढ़कर 11,456 हुए

Coronavirus: पटना, भागलपुर, किशनगंज और समस्तीपुर में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत, 28 जिलों से कोविड-19 के 349 नए मामले

बिहार में कोरोना के 349 नए मामले सामने आए, कुल केस बढ़कर 11,456 हुए

प्रतीकात्मक फोटो.

पटना:

Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 88 हो गई. वहीं संक्रमण के 349 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 11,456 हो गए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दी.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पटना, भागलपुर, किशनगंज और समस्तीपुर में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई. विज्ञप्ति में कहा गया है कि 28 जिलों से शनिवार को कोविड-19 के 349 नये मामले सामने आये. इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक 53 मामले सहरसा जिले से जबकि मुजफ्फरपुर से 44 मामले सामने आए.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के कुल 11,456 मामले सामने आये हैं जिसमें से 88 मरीजों की मौत हो गई है. 8,488 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं जबकि राज्य में अभी 2,880 उपचाराधीन मामले हैं. उसने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर 74.09 प्रतिशत है. राज्य में अभी तक कुल 2,51,097 नमूनों की जांच की गई है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com