कानपुर एनकाउंटर केस : पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी विकास दुबे का साथी गिरफ्तार

कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) के एक साथी दया शंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने कल्याणपुर में गिरफ्तार कर लिया है.

कानपुर एनकाउंटर केस : पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी विकास दुबे का साथी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में विकास दुबे का साथी गिरफ्तार

कानपुर:

कानपुर (kanpur) के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) के एक साथी दया शंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने कल्याणपुर में गिरफ्तार कर लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी. एजेंसी के मुताबिक,  अग्निहोत्री को कल रात हुए एनकाउंटर के बाद अरेस्ट किया गया है. बता दें कि गुरुवार देर रात चौबेपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस की 25 से ज्यादा टीमें काम कर रही हैं. पुलिस दल उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में विकास को खोजने में लगी है.

विकास दुबे पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त विकास पर इनाम की राशि को 50,000 से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है. साथ ही 18 अन्य नामजद अभियुक्तों पर 25,000-25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने कहा कि विकास दुबे की जानकारी देने वालों को नाम उजागर नहीं किया जाएगा.

इस बीच, कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे को हीरो बनाने की कोशिश में सोशल मीडिया पर उसके समर्थन में पोस्ट करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ 'डंडा' चलाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने कानपुर के फजलगंज थाने और काकादेव थाने में दो लोगों के लिए खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कराई है. कानपुर दक्षिण की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

वीडियो: विकास दुबे के घर बुलडोजर चला, 40 थानों की पुलिस कर रही तलाश

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com