
घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके के बखारवा गांव में एक दर्दनाक हादसे में आग में झुलसने से 6 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई. इस हादसे में तीन महिलाएं बेहद गंभीर रूप से झुलसी हैं जिनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां बर्थडे केक में इस्तेमाल होने वाली पेंसिल मोमबत्ती बनाई जाती है. ऐसा बताया जा रहा है कि बर्थडे केंडल वाली मोमबत्तियों को बनाने में बारूद का भी इस्तेमाल होता है. जिससे उनमें आग लगती है, संभवत यही कारण था कि जब आग लगी तो इतनी भीषण हो गई कि कोई यहां से निकल नहीं पाया और 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जहां ये लोग काम कर रहे थे उसके ऊपर छप्पर था और बिजली का तार गिर गया जिसके चलते आग लग गई और छप्पर भरभरा कर नीचे गिर पड़ा. इसी वजह से यहां काम कर रहे लोगों को जान बचाने का मौका नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक 6 महिलाओं और एक पुरुष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर के बखरवा गांव में मोमबत्ती के कारखाने में आग लगने की घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 5, 2020
उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला मैजिस्ट्रेट और सीनियर एसपी को तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों तक तुरंत मदद पहुंचाने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में जानकारी दी गई है.