
MP Board Class 10th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है.
MP Board Class 10th Result 2020 Declared: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. खास बात ये है कि इस बार 10वीं की परीक्षा में 15 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से जारी टॉप 10 की लिस्ट में 360 स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं, इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बेहतर आया है. पिछले साल 10वीं क्लास का कुल पास प्रतिशत 61.32 फीसदी था, जबकि इस साल 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं.
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 62.84 फीसदी छात्र हुए पास
MPBSE 10th Result 2020 Live Updates: 3लाख 42 हजार छात्र फर्स्ट डिविजन से हुए पास, अभिनव शर्मा ने किया मेरिट में टॉप
MP Board 10th Result 2020 Live Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट किया जारी, mpbse.nic.in पर ऐसे करें चेक
मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स में 60.09 फीसदी लड़के हैं, जबकि 65.87 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है. हालांकि, टॉप 15 की मेरिट लिस्ट में सिर्फ 5 लड़कियां ही अपनी जगह बना पाई हैं.
बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 3,42,390 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की है, जबकि 2,15,162 छात्रों को दूसरी डिवीजन मिला है और 2922 छात्र थर्ड डिवीजन लाने में कामयाब हुए हैं. बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 1,444 छात्रों के परिणाम रोक दिए गए हैं.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा में पिछले साल 8,66,725 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. आधिकारिक डाटा के मुताबिक, 3,35,738 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की थी. वहीं, 1,92,083 स्टूडेंट्स की सेकेंड डिवीजन आई थी और 2,451 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन लाने में कामयाब हुए थे.
MPBSE Class 10 Results: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद MP board Class 10 result के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
- 10वीं क्लास का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट देखने के बाद प्रिंटआउट ले सकते हैं.