Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में नए कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी साथ देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है. इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 394227 पर पहुंच गई है. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 60.80 फीसदी पर बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6,364 नए ंमामले आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 4329, दिल्ली में 2,520, तेलंगाना में 1892 और कर्नाटक में 1694 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4329 नये मामले सामने आए जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर एक लाख के पार हो गयी है.
Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi:
राजस्थान में कुल कोरोना मामलों की तादाद 19,000 के पार
एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि आज सुबह 10.30 बजे तक राज्य में COVID-19 के 204 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की जान चली गई है. राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19,256 हो गया है. इसमें 3,461 एक्टिव केस हैं जबकि 443 लोगों की अब तक इस वायरस से मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में 22,771 नए केस आए सामनेएनडीटीवी के संवाददाता के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में नए कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी साथ देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है.
अब तक 11,300 'मेक इन इंडिया' वेंटिलेटर डिस्पैच
एएनआई के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि अब तक 11,300 'मेक इन इंडिया' वेंटिलेटर डिस्पैच किए गए हैं. 6154 की डिलीवरी अस्पतालों को की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय 1.02 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कर रहा है.
कानपुर में कोरोना संक्रमितों की तादाद 1274 पहुंची
कानपुर में शुक्रवार को शाम 5 बजे तक कोरोना के 48 नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1274 हो गया है. शुक्रवार को 11 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और दो लोगों की वायरस से मौत हो गई है. अब तक कुल 55 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक कुल 912 लोग ठीक हो चुके हैं. कानपुर के जिलाधिकारी ने ट्वीट में यह जानकारी दी.
असम में 365 नए कोविड-19 मरीज मिलेसमाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने बताया कि आज राज्य में 365 नए कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं, जिसमें से 134 लोग गुवाहटी से है. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 9799 हो गया है. 6327 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,520 नए मामले सामने आए और 59 लोगों की मौत हुई. अब दिल्ली में 26,148 सक्रिय मामले हैं. जबकि 65,624 लोग रिकवर हो चुके हैं.