महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों का बना रिकॉर्ड, अकेले मुंबई में 81 हजार से ज्यादा संक्रमित

Maharashtra Coronavirus Update: मुंबई में कोरोना के 1,372 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 81,634 हो गया है. संक्रमण से 73 और लोगों की मौत के साथ ही मुंबई में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 4,759 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों का बना रिकॉर्ड, अकेले मुंबई में 81 हजार से ज्यादा संक्रमित

Maharashtra Coronavirus Update: राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8376 हो गयी है

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 6364 नए मामले सामने आये हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 92 हजार 990 हो गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने कहा है कि प्रदेश में महामारी से 198 लोगों की मौत हो गयी है जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8376 हो गयी है. विभाग ने बताया कि गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 6330 मामले सामने आये थे. वहीं अगर केवल मुंबई की बात करें तो यहां कोरोना के 1,372 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 81,634 हो गया है. संक्रमण से 73 और लोगों की मौत के साथ ही मुंबई में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 4,759 हो गई है. बीएमसी ने यह जानकारी दी है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरी ओर सफल इलाज के बाद शुक्रवार को 3515 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर राज्य में एक लाख चार हजार 687 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक दस लाख 49 हजार 277 नमूनों की जांच की गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में शुक्रवार को मरने वाले 198 लोगों में से 150 की मौत पिछले 48 घंटों में हुयी है जबकि शेष मौत उससे पहले हुयी हैं.

बयान में कहा गया है कि ठीक होने की दर प्रदेश में 54.24 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 4.34 प्रतिशत है. इसमें बताया गया है कि प्रदेश में पांच लाख 89 हजार 448 लोग घर में पृथक—वास में है जबकि 42,371 संस्थागत पृथक—वास में हैं. नये मामलों में मुंबई में 1338, पुणे शहर में 698 जबकि औरंगाबाद शहर में 175 मामले शामिल हैं. मुंबई में 69 लोगों की मौत भी हुयी है. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार हालांकि, मुंबई में 1372 नये मामले सामने आये हैं जबकि 73 लोगों की मौत हुई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि देश में हर रोज कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 20,000 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए. पिछले 24 घंटों में देश में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 20,903 केस सामने आए, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6.25 लाख के पार पहुंच गया है. देश में कोरोना के कुल 6,25,544 केस हो चुके हैं.  कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 18,213 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना के 6.25 लाख से ज्यादा मामले, 18213 की मौत



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)