
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus Updates: भारत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा शुक्रवार को 6,25,544 तक पहुंच गए हैं. देश में 379 और मौत के बाद मरने वालों की संख्या 18,213 हो गई. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 6364 नए मामले सामने आये हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 92 हजार 990 हो गयी है. वहीं तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4329 नये मामले सामने आए जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर एक लाख के पार हो गयी है. राज्य में संक्रमण के कारण 64 लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस के कारण कुल 1385 लोगों की मौत हो चुकी है.