
MP Board Result Updates : आज जारी हो सकता है एमपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट
MPBSE 10th Result 2020 Live Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) 10वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी कर सकता है. मध्य प्रदेश 10वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार करीब 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स कर रहे हैं. मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. इसके अलावा कुछ प्राइवेट वेबसाइट से भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी. बता दें कि एमपी बोर्ड परीक्षा मार्च के महीने में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था. कोरोना की बिगड़ी स्थिति के मद्देनजर 10वीं क्लास के बचे हुए पेपर कैंसिल कर दिए गए थे, जबकि 12वीं क्लास के बचे हुए पेपर 9 जून से 15 जून तक आयोजित किए गए थे. कोरोनावायरस के चलते इस साल बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट देरी से जारी किए जा रहे हैं. हालांकि ज्यादातर बोर्ड्स ने रिजल्ट जारी कर दिया है. कुछ दिन पहले ही यूपी बोर्ड ने 27 जून को 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया है. वहीं, मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है.