
बैंक का जोरदार ऐलान: मिली खुशियां ही खुशियां, अब नहीं होगी दिक्कत
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ऐलान किया है। बैंक का ये ऐलान सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए है। पीएनबी बैंक ने पीएनबी पाठशाला के द्वारा आए दिन ग्राहकों को हो रही परेशानी के समाधान या नई योजना के बारे में जानकारी देता रहता है। ऐसे में इस बार बैंक ने ट्वीट कर वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों यानी सीनियर सिटीजन ग्राहकों को दिये जाने वाले विशेष लाभों या सुविधाओं के बारे में बताया है। वहीं कुछ समय पहले बैंक ने कैश निकालने, चेकबुक और पासबुक को लेकर किसी भी तरह परेशानी सम्बंधित जानकारियां भी साझा की थी।
ये भी पढ़ें… पाकिस्तान की बेशर्मी: छिप-छिप कर करा ऐसा काम, भारत ने खोल दी पोल
स्पेशल लोन स्कीम की शुरूआत
पीएनबी ने सीनियर सिटीजन ग्राहकों की जरूरतों और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कम ब्याज दरों पर इंसटेंट पर्सनल लोन देने के लिए स्पेशल लोन स्कीम की शुरूआत की है।
बैंक की इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिक(सीनियर सिटीजन) के जीवन की रक्षा करना है। क्योंकि कई बार पैसों की दिक्कत के चलते सही समय पर इलाज नहीं मिलने से लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाता है और उनकी मदद के लिए कोई नहीं होता हैा।
ये भी पढ़ें…चीन को करोड़ों का झटका, हीरो साइकिल ने रद किया करोड़ों का आर्डर
Today in PNB Pathshala, we will find out about the special advantages or facilities PNB provide to its senior citizen customers. To know more, please visit: https://t.co/6kCrEugjnZ #PNBPathshala #PNBSaluteElders #SeniorCitizenSchemes pic.twitter.com/H35iBWLxYp
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 29, 2020
ये भी पढ़ें…इस कर्मचारी यूनियन ने किया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मांगों को लेकर प्रदर्शन
इस स्कीम से वरिष्ठ नागरिकों को होंगे ये लाभ
एफडी (फिक्सड डिपोजिट) पर 0.5% ब्याज दर अधिक मिलेगा।
साथ ही रिटायरमेंट के बाद ग्राहक जहां भी रहेगा उसका खाता उस स्थान पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इसके अलावा चेक का कलेक्शन नि: शुल्क किया जाएगा।
ये भी पढ़ें…प्रेम की अनोखी मिसालः इंजीनियरिंग छोड़ बन गए नेचर क्लब के योद्धा
केंद्रीय, राज्य सरकार और सशस्त्र बल से रिटायर्ड पेंशनरों को पेंशन बिल और चेक में छूट मिलेगी।
वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) के लिए नई आकर्षक पासबुक है जिसमें ये सुविधाएं उपलब्ध है।
फ्री नॉमिनेशन सुविधा।
वहीं सभी प्रकार के ट्रांसफर पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
15,000 रुपये तक किसी भी बाहरी चेक को तुरंत क्रेडिट कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें…विकास दुबे का खूनी प्लान: सब रची-रचाई साजिश, जिसमें गांववाले भी थे शामिल
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।