Coronavirus Updates: बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus Updates: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 20,903 नए मामले सामने आए. देश में अभी तक 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज देश के बाहर चला गया है.

Coronavirus Updates: बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. महराष्ट्र पुलिस पर भी कोरोना का कहर दिखाई दे रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पिछले 72 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 237 पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉज़िटिव मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में नए कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी साथ देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है. इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 394227 पर पहुंच गई है. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 60.80 फीसदी पर बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6,364 नए ंमामले आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 4329, दिल्ली में 2,520, तेलंगाना में 1892 और कर्नाटक में 1694 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4329 नये मामले सामने आए जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर एक लाख के पार हो गयी है.

Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi:

Jul 04, 2020 16:13 (IST)
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव
NDTV के संवाददाता के अनुसार, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव. इस खबर के बाद बिहार के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. बुधवार 1 जुलाई को सभापति ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई थी. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश समेत कई नेता शामिल हुए थे.
Jul 04, 2020 16:01 (IST)
72 घंटे में मुंबई पुलिस के 237 कर्मचारी संक्रमित
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पिछले 72 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 237 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र पुलिस में एक्टिव मामलों की संख्या 1,040 हो गई है. अब तक कुल 64 पुलिसकर्मी वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. 

Jul 04, 2020 15:13 (IST)
हिमाचल में आज अभी तक कोरोना का एक भी नया मामला नहीं आया
एएनआई के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शनिवार को अभी तक कोरोना का एक भी नया मामला नहीं आया है. हालांकि एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई है. राज्य में अब तक 1033 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 
Jul 04, 2020 14:32 (IST)
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 765 नए मामले

एएनआई के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 765 नए मामले आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर  17699 हो गई है. जिसमें से 9473 एक्टिव केस हैं जबकि 8008 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

Jul 04, 2020 11:34 (IST)
राजस्थान में कुल कोरोना मामलों की तादाद 19,000 के पार

एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि आज सुबह 10.30 बजे तक राज्य में COVID-19 के 204 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की जान चली गई है. राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19,256 हो गया है. इसमें 3,461 एक्टिव केस हैं जबकि 443 लोगों की अब तक इस वायरस से मौत हो चुकी है. 

Jul 04, 2020 10:30 (IST)
पिछले 24 घंटे में 22,771 नए केस आए सामने
एनडीटीवी के संवाददाता के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में नए कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी साथ देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है.
Jul 04, 2020 09:55 (IST)
अब तक 11,300 'मेक इन इंडिया' वेंटिलेटर डिस्पैच

एएनआई के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि अब तक 11,300 'मेक इन इंडिया' वेंटिलेटर डिस्पैच किए गए हैं. 6154 की डिलीवरी अस्पतालों को की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय 1.02 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कर रहा है.
Jul 04, 2020 07:41 (IST)
कानपुर में कोरोना संक्रमितों की तादाद 1274 पहुंची

कानपुर में शुक्रवार को शाम 5 बजे तक कोरोना के 48 नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1274 हो गया है. शुक्रवार को 11 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और दो लोगों की वायरस से मौत हो गई है. अब तक कुल 55 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक कुल 912 लोग ठीक हो चुके हैं. कानपुर के जिलाधिकारी ने ट्वीट में यह जानकारी दी. 
Jul 04, 2020 07:36 (IST)
असम में 365 नए कोविड-19 मरीज मिले
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने बताया कि आज राज्य में 365 नए कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं, जिसमें से 134 लोग गुवाहटी से है. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 9799 हो गया है. 6327 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. 
Jul 04, 2020 06:01 (IST)
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,520 नए मामले सामने आए और 59 लोगों की मौत हुई. अब दिल्ली में 26,148 सक्रिय मामले हैं. जबकि  65,624 लोग  रिकवर हो चुके हैं.