भतीजे ने चाचा से पैसे लूटने की ऐसे रची साजिश, फूटा भांडा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के NH2 पर एक व्यक्ति ने पुलिस को अपने साथ हुई लूटपाट की सुचना दी। उसने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने उससे….

इटावा: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के NH2 पर एक व्यक्ति ने पुलिस को अपने साथ हुई लूटपाट की सुचना दी। उसने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने उससे 1.22 लाख रुपए लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटनास्थल की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने एसओजी प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन को निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें:सभापति को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप, CM, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों का टेस्ट

शिकायतकर्ता ने खुद चाचा के रुपए हड़पने के चक्कर में गलत सूचना दी

पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच पड़ताल शुरू की गई। मामला चाचा भतीजे के आपसी पैसे के लेनदेन को लेकर पाया गया। जो कि शिकायतकर्ता ने खुद अपने चाचा के रुपए हड़पने के चक्कर में पुलिस को गलत सूचना दी थी।

ये भी पढ़ें: शमर्नाक! CHC के गेट पर महिला ने तड़पते हुए तोड़ा दम, लाचार बेटा मांगता रहा मदद

अब इस मामले में लूटपाट की झूठी सूचना बताकर पुलिस को गुमराह करने के संबंध में शिकायत कर्ता के खिलाफ थाना सिविल लाइन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अपराध संख्या 271/20 धारा 420 पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

अरविंद कुमार पुत्र शिवराम शाक्य निवासी बछेला बछेली थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद

बरामदगी-

50 हजार रुपए नगद

पुलिस टीम-

सतेंद्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, वीके सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।
जितेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन मय टीम।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी

ये भी पढ़ें: कोविड-19 रोकेगा UP के ये खास अभियान, डीएम ने दिए निर्देश, ऐसे होगा काम

सालों पुराना ये शिवलिंग: हर मन्नत होती है पूरी, इस सावन ऐसे होगा जलाभिषेक

दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।