
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं: पी चिदंबरम
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हुए हमले ने अब सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इसके लिए योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ट्विटर के जरिए पी चिदंबरम ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा और पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश हर मामले में पिछड़ा हुआ और इसके लिए वो लोग जिम्मेदार हैं जो पिछले कई सालों से यहां शासन कर रहे हैं. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस 1985-1989 के बाद से उत्तर प्रदेश की सत्ता में नहीं है. ऐसे में बीजेपी चिंतित होगी कांग्रेस के सिवाय वह इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराए.
यह भी पढ़ें
कानपुर : पुलिस की एके-47, इंसास रायफल, ग्लॉक पिस्टल और 99 एमएम पिस्टल लेकर भागा विकास दुबे और गुर्गे
कानपुर : यूपी पुलिस के आठ लोगों को मारने वाला विकास दुबे कैसे बना अगड़ों की राजनीति का 'हथियार', जानें History-Sheet
कानपुर में विकास दुबे का खौफ: लॉकडाउन में कर्मचारियों की छंटनी के लिए एक कंपनी को लेनी पड़ी थी इजाजत!
चिदंबरम ने कहा इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि एक ट्रेंड पुलिस टीम किसी कुख्यात अपराधी को उसी के गढ़ में पकड़ने के लिए सूर्यास्त के बाद जाती है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
गौर है कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को दबोचने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने चारों तरफ से हमला कर दिया. इसमें 8 पुलिस वालों की मौत हो गई.
Video: एक शातिर अपराधी के 'विकास' की कहानी