
BPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है.
BPSC Assistant Engineer Exam Dates: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर पर निकाली गई वैकेंसी की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस वैकेंसी के तहत बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की भर्ती की जाएगी. इस वैकेंसी का ऐलान पिछले साल किया गया था. राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में सिविल इंजीनियर की वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षा 13 और 14 जुलाई को होगी. 13 जुलाई को जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश और जनरल नॉलेज की परीक्षा होगी. इसके बाद 14 जुलाई को जनरल इंजीनियरिंग साइंस और सिविल इंजीनियरिंग (पेपर 5 और पेपर 6) के पेपर होंगे.
यह भी पढ़ें
UPSC Civil Services Exam 2020: सिविल सर्विस एग्जाम के उम्मीदवार इस दिन से वापस ले सकेंगे आवेदन, जानिए डिटेल
UPSC ने स्थगित की इंजीनियरिंग और जियोलॉजिस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षा, जानिए डिटेल
UPSC 2020 Exam Update: यूपीएससी का बड़ा फैसला, सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए उम्मीदवार बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र
बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और माइनर वाटर रिसोर्स विभाग के लिए सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स की परीक्षा 16 और 17 जुलाई को होगी. 16 जुलाई को जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश और जनरल नॉलेज का एग्जाम होगा. इसके बाद 17 जुलाई को जनरल इंजीनियरिंग साइंस का पेपर होगा. इस पेपर का दूसरा हिस्सा सब्जेक्टिव होगा. हालांकि, इसके अलावा बाकी सभी पेपर्स ऑब्जेक्टिव टाइप ही होंगे.
अलग-अलग विभागों में सिविल इंजीनियर की भर्ती के एग्जाम का एडमिट कार्ड 6 जुलाई को जारी हो जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से ये एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा. जबकि बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और माइनर वाटर रिसोर्स विभाग में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर की पोस्ट पर होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड 8 जुलाई से जारी हो जाएंगे. इसे भी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.
वहीं, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा (Engineering Services Main exam) और जियोलॉजिस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा (Geologist Services Main Exam) को स्थगित कर दिया गया है. ये दोनों परीक्षा पहले अगस्त के महीने में होने वाली थीं, लेकिन इन्हें अब स्थगित कर दिया गया है. यूपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया, "08-09/08/2020 को होने वाला इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य एग्जाम 2020 और जियोलॉजिस्ट सर्विस मुख्य एग्जाम 2020 अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है."