
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सरोज खान (Saroj Khan) को लेकर बताई यह बात
सरोज खान (Saroj Khan Dead at 71) का 71 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. सरोज खान का निधन रात एक बजकर 52 मिनट पर हुआ. सरोज खान को कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत में सुधार भी हो रहा था, लेकिन इसी बीच यह बुरी खबर आ गई. सरोज खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है, और बॉलीवुड की सबसे चहेती डांस मास्टर के कई वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसा ही एक वीडियो करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सरोज खान (Saroj Khan) का भी है. इस वीडियो में करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने करियर और सरोज खान को लेकर बात कर रही हैं.
यह भी पढ़ें
करण ने रानी मुखर्जी से पूछा 'कोई ऐसी चीज जो आपके पास है करीना के पास नहीं' तो बेबो का आया शॉकिंग रिप्लाई- देखें Video
करीना कपूर की डाइटिशन ऋजुता दिवेकर ने किया ट्वीट, खांसी, जुकाम और फ्लू से बचने के बताए घरेलू उपाय
...जब ऐश्वर्या राय ने करीना कपूर को स्टेज पर बुलाकर दिया था अवॉर्ड, ऐसा था दोनों का रिएक्शन- देखें Video
इस वीडियो में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सरोज खान (Saroj Khan) नजर आ रही हैं. करीना कपूर मशहूर कोरियोग्राफर के साथ अपने डांस एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं. करीना कपूर बताती है कि 'जब वी मेट' के गीत के कैरेक्टर को इतने शानदार अंदाज में पेश करने का श्रेय मास्टरजी को ही जाता है. यही नहीं 'दिल मेरा मुफ्त का' की कोरियोग्राफी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए करीना कपूर कहती है, 'इसी सॉन्ग में रात के एक बजे बोला था कि ऐ लड़की कमर हिला, तभी शॉट ओके होगा.' यही नहीं, जब करण वाही से करीना कपूर के डांस को लेकर सरोज खान से पूछा तो उन्होंने यही जवाब दिया, 'इनका राज इन्हीं के पास रहने दीजिए. अच्छा नाचती हैं, और मेरे लिए जितना करना था, कर रही थीं.'