
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus LIVE Updates: भाभारत में कोविड- 19 के एक दिन में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 6,25,544 हो गए. वहीं 379 और लोगों की जान जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 18,213 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 20,903 नए मामले सामने आए. देश में अभी तक 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज देश के बाहर चला गया है. वहीं 2,27,439 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. अधिकारी ने कहा, ‘देश में अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60 .73 प्रतिशत है.' कुल पुष्ट मामलों मे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार जिन 379 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई, उनमें से सबसे अधिक 125 महाराष्ट्र के थे. दिल्ली के 61, तमिलनाडु के 57, गुजरात तथा कर्नाटक के 19-19, उत्तर प्रदेश के 17, पश्चिम बंगाल के 16, हरियाणा के 11, जम्मू-कश्मीर के 10, राजस्थान के नौ, तेलंगाना तथा मध्य प्रदेश के आठ-आठ, बिहार के सात, आंध्र प्रदेश के पांच, पंजाब के तीन, पुडुचेरी के दो और केरल तथा उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति की जान गई है.
Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi:
राजस्थान में सामने आए कोरोनावायरस के 123 नए मामले. 5 और लोगों की इससे मौत हो गई.
123 new #COVID19 positive cases and 5 deaths have been reported in Rajasthan till 10:30 am today. Total number of cases stand at 18785 including 3307 active cases and 435 deaths: State Health Department pic.twitter.com/qrQucscejL
- ANI (@ANI) July 3, 2020
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिक्किम में सेना के 12 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 101 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.