
UP Board Scrutiny 2020: यूपी बोर्ड ने शुरू की स्क्रूटनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया.
UP Board Scrutiny 2020: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट 2020 जारी करने के बाद अब परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए स्क्रूटनी की एप्लिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्क्रूटनी (UP Board Scrutiny) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई है. यूपी बोर्ड के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
UP Madarsa Board Result 2020 Declared: यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UP Board Results 2020: 87 हाई स्कूल (10वीं) और 47 इंटरमीडिएट (12वीं) में नहीं पास हुआ एक भी स्टूडेंट
UP Board 10th, 12th Toppers: बागपत से हैं यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपर,10वीं में रिया जैन और 12वीं में अनुराग मलिक ने किया TOP
स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को प्रति पेपर के लिए 500 रुपये जमा करने होंगे. छात्र इस बात का ध्यान रखें कि फीस चालान के जरिए ही जमा की जाएगी. स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और फीस जमा करने के बाद स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी एप्लिकेशन की हार्ड कॉपी, फीस चालान के साथ पंजीकृत डाक द्वारा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजनी होगी. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि प्रैक्टिकल और थ्योरी पेपर के लिए आवेदन अलग-अलग करना होगा.
वहीं, यूपी बोर्ड ने 10वीं (UP Board 10th Matric Result) और 12वीं क्लास (UP Board 12th High School Result) का रिज़ल्ट इस साल 27 जून को जारी किया. यूपी बोर्ड 10वीं में (UP Board 10th Topper) बागपत की रिया जैन (Riya Jain) ने 96.67 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. वहीं, 12वीं (UP Board 12th Topper) में बागपत के अनुराग मलिक (Anurag Malik) ने टॉप किया है. इनको 97 फीसदी अंक मिले हैं. खास बात ये है कि इस साल यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के दोनों ही टॉपर बागपत से हैं.
इस साल 12वीं क्लास में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं, 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 83.31 फीसदी रहा है. आपको बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था .इनमें से 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.