
एक निजी अस्पताल ने बिल नहीं भरने पर मरीज की पिटाई कर दी और इस दौरान उसकी मौत हो गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इजाल के लिए मना करने पर हुई एक साल के बच्चे की मौत का मामला पुराना भी नहीं हुआ है कि प्रदेश के ही अलीगढ़ में एक मरीज द्वारा कथित रूप से बिल नहीं भरने पर अस्पताल के कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना गुरुवार की है, सुल्तान खान (45) को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बिल भुगतान को लेकर हुए विवाद में अस्पताल के एक कर्मचारी ने खान के सिर पर कथित रूप से डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. खान के रिश्तेदार चमन खान ने बताया कि भर्ती के समय अल्ट्रासाउण्ड जांच का शुल्क पूछा गया, जब पता चला कि शुल्क 4500 रूपये है तो हमने मरीज को भर्ती नहीं करने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें
कानपुर : पुलिस की एके-47, इंसास रायफल, ग्लॉक पिस्टल और 99 एमएम पिस्टल लेकर भागा विकास दुबे और गुर्गे
कानपुर : यूपी पुलिस के आठ लोगों को मारने वाला विकास दुबे कैसे बना अगड़ों की राजनीति का 'हथियार', जानें History-Sheet
कानपुर में विकास दुबे का खौफ: लॉकडाउन में कर्मचारियों की छंटनी के लिए एक कंपनी को लेनी पड़ी थी इजाजत!
उन्होंने खान ने बताया कि उसके बाद हमने दवाओं का पैसा भर दिया लेकिन 4000 रूपये का एक बिल लगा था, जिसके बारे में क्लर्क ने बताया कि यह दाखिले की फीस है. अल्ट्रासाउण्ड कराये बिना ही चूंकि हम बाहर जा रहे थे, अस्पताल के कर्मचारी ने हम पर डंडों से हमला कर दिया. सुल्तान के सिर पर चोट लगी और उसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि मरीज अस्पताल की फीस देने मे असमर्थ था इसलिए परिवार वालों ने तय किया कि उसे भर्ती नहीं कराएंगे. बिल को लेकर कुछ विवाद हुआ और उसके बाद मारपीट, जिसमें मरीज की मौत हो गयी.
कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश में बिल नहीं चुकाने पर एक अस्पताल द्वारा मरीज को बिस्तर से बांध कर रखने की खबर भी आयी थी.