वाटरफॉल पर सेल्फी लेने के चक्कर में 2 गिरे, बचाने गए तीन भी डूबे

कुल पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा बचाव बल के एक दल ने शाम में शवों को बाहर निकाला.

वाटरफॉल पर सेल्फी लेने के चक्कर में 2 गिरे, बचाने गए तीन भी डूबे

13 लोगों का एक समूह जवहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित जलप्रपात देखने गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पालघर:

महाराष्ट्र के पालघर जिले में जवहर कस्बे के कलमांड्वी जलप्रपात पर सेल्फी लेने की कोशिश में पांच लोगों की मौत डूबने से हो गई. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि यह घटना गुरुवार को दोपहर में हुई. 13 लोगों का एक समूह जवहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित जलप्रपात देखने गया था.

उन्होंने बताया कि दो लोग सेल्फी ले रहे थे तभी वे फिसल कर झरने में गिर गए. इसके बाद तीन अन्य उन्हें बचाने की कोशिश में डूब गए. कुल पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा बचाव बल के एक दल ने शाम में शवों को बाहर निकाला.

एक पुलिस अधिकारी ने  बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: समंदर के किनारे सेल्फी लेने पर लगेगी रोक, बांद्रा की दुर्घटना के बाद पुलिस सतर्क



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)