
पाकिस्तान के शेखुपुरा में एक ट्रेन और बस की टक्कर में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर सिख श्रद्धालु थे. बताया जा रहा है कि यह हादसा ननकाना साहब के पास बिना फाटक वाली क्रॉसिंग पर हुआ.
जीयो न्यूज की खबर के अनुसार शुक्रवार को यात्रियों से भरी बस की शाह हुसैन एक्सप्रेस ट्रेन से टक्कर हो गई जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि कराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस ने दोपहर डेढ़ बजे फर्रूकाबाद में एक मानव रहित क्रॉसिंग पर मिनी बस को टक्कर मार दी. बस में सिख श्रद्धालु सवार थे. यह घटना जहां हुई वह लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर है. इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गयी. इनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी सिख थे. (इनपुट भाषा से...)