सैनिकों की बहादुुरी से पूरे विश्‍व में भारत की शक्ति का संदेश गया है: प्रधानमंत्री

AMN

प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों की बहादुरी का कोई मुकाबला नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सैनिकों ने जो बहादुरी दिखाई है उसका संदेश पूरी दुनिया से गया है और सबको भारत की ताकत का पता चल गया है।

श्री मोदी ने कहा कि सेना की 14वीं कोर की बहादुरी की चर्चा हर कहीं होगी और उनकी बहादुरी और बलिदान की गाथाएं देश के घर-घर में गूंजेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश के शत्रुओं ने हमेशा हमारी सेना के दिलों में साहस की अग्नि प्रज्‍जवल्लित की है। उन्‍होंने कहा कि लददाख की यह भूमि भारत का ताज है और इसने राष्‍ट्र को अनेक बहादुर जवान दिये हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख की भूमि ने एक से बढ़कर एक वीर भारत को दिये हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारत माता और सेना के वीर सपूतों की माता दोनों का सम्मान करते हैं।