
सरोज खान और माधुरी दीक्षित का वीडियो हुआ वायरल
सरोज खान (Saroj Khan) का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. सरोज खान को कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और उनकी हालत में सुधार भी आ रहा था. लेकिन कल रात अचानक यह बुरी खबर आई. सरोज खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है, और अक्षय कुमार से लेकर माधुरी दीक्षित तक, हर कोई उन्हें श्रद्धांजिल दे रहा है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का सरोज खान के साथ एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो 2019 का है. यह वीडियो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने टीचर्स डे पर शेयर किया था, और इसमें वह बता रही हैं कि 'तेजाब' फिल्म के सॉन्ग 'एक दो तीन' को किस तरह तैयार और शूट किया गया था.
सरोज खान को सांस लेने में परेशानी होने कारण कुछ दिनों पहले बांद्रा में स्थित गुरू नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात करीब 1.52 बजे उनका कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. सरोज खान (Saroj Khan) की हॉस्पिटल में रहते हुए उनकी सेहत में सुधार हो रहा था. उनसे जुड़े सूत्रों ने बताया था कि उनकी हालत स्थिर है और वह पहले से बेहतर भी हैं. इसके साथ ही सरोज खान को जल्द ही अस्पताल से भी छुट्टी मिलने वाली थी. लेकिन बीते देर रात बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वालीं मास्टरजी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरोज खान का अंतिम संस्कार मुंबई स्थित मलाड के मालवाणी में किया जाएगा.