
सानिया ने कुछ ही घंटों में शख्स के ट्वीट का जवाब दिया.
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के नए ट्वीट ने लोगों का दिल जीत लिया है और हो सकता है कि आपको भी उनका यह पोस्ट बेहद पसंद आए. दरअसल, इसकी शुरुआत ट्विटर यूजर भास्कर चंद्रा की एक पोस्ट से हुई. उन्होंने अपनी भतिजी इशिता की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह लॉन टेनिस खेलते हुए नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी से लेकर सानिया मिर्जी तक, सेलेब्रिटीज ऐसे बने TikTok स्टार, देखें उनके धमाकेदार Viral Video
सानिया मिर्जा को घर के बाहर दौड़ता दिखा शख्स, देखकर रह गई हैरान, चिल्लाईं- 'क्या हुआ...' - देखें Viral Video
सानिया मिर्जा घर में कर रही थीं वर्कआउट, तभी बीच में आ गया बेटा और फिर... देखें ये Cute Photo
भास्कर चंद्रा ने अपनी भतिजी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए सानिया मिर्जा को अपने पोस्ट में टैग किया और उनसे अपनी भतिजी को शुभकामनाएं देने के लिए कहा.
इस पर सानिया मिर्जा ने बस कुछ ही घंटों में रिप्लाई किया. उन्होंने भास्कर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा ''aww'' क्योंकि यह छोटी सी बच्ची बहुत ही क्यूट है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ''ब्लैस यू... ''
Awee .. bless her https://t.co/dgJcVIpivq
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 1, 2020
अब तक सानिया के इस पोस्ट को 2,100 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं कइयों ने सानिया के रिप्लाई करने पर उनकी तारीफ भी की.
एक यूजर ने लिखा, ''सो क्यूट''. वहीं एक अन्य ने लिखा ''छोटी सी रानी''. तीसरे ने लिखा, ''Aww, वह रैकेट से भी छोटी है''.