तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 4329 नये मामले, संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जितने लोगों की मौत हुई है उनमें से अकेले चेन्नई में 996 लोगों की मौत हुई है.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 4329 नये मामले, संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

राज्य में 12 साल से कम उम्र के 5053 बच्चे संक्रमित हैं जबकि 60 साल से अधिक उम्र के 12,363 मरीज हैं. (फाइल फोटो)

चेन्नई:

तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4329 नये मामले सामने आए जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर एक लाख के पार हो गयी है. राज्य में संक्रमण के कारण 64 लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस के कारण कुल 1385 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के नये मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर एक लाख दो हजार 721 हो गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों में से 2,082 मामले चेन्नई में आए हैं जिससे राज्य की राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 64,689 हो गयी है .

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित 2,357 लोग सफल इलाज के बाद ठीक हुये हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी द दी गयी है . इसके साथ ही प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 58,378 हो गयी है. तमिलनाडु में अब तक 12 लाख 70 हजार 720 नमूनों की जांच की जा चुकी है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 42 हजार 955 लोगों का इलाज चल रहा है, इनमें वे भी शामिल हैं जो पृथक—केंद्र में है . इसमें कहा गया है कि जो लोग संक्रमित हुये हैं उनमें से 65 ऐसे लोग हैं जो दूसरे राज्यों से वापस लौटे हैं.

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जितने लोगों की मौत हुई है उनमें से अकेले चेन्नई में 996 लोगों की मौत हुई है. बुलेटिन के अनुसार 12 साल से कम उम्र के 5053 बच्चे संक्रमित हैं जबकि 60 साल से अधिक उम्र के 12,363 मरीज हैं .

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : निजी अस्पतालों पर दवा स्टॉक करने के आरोप



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)