
डॉक्टर ने PPE किट पहनकर नोरा फतेही के अंदाज में किया धमाकेदार डांस, देखें Video
दुनिया भर में स्वास्थ्य कर्मियों (Healthcare Workers) को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए 'असली नायक' के रूप में जाना जा रहा है. कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर्स (Doctors) सबसे आगे खड़े हैं. 'डॉक्टर्स डे' (Doctor's Day) पर एक डॉक्टर ने अपने सहयोगियों को बॉलीवुड नंबर पर डांस कर खुश किया. मुंबई (Mumbai) की डॉक्टर रिचा नेगी (Richa Negi) ने पीपीई किट (PPE kit) पहनकर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के अंदाज में उन्हीं के गाने पर धमाकेदार डांस किया. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
बेटे को गोल्फ खेलना सिखा रहा था पिता, नहीं लगा शॉट तो बच्चे ने ऐसे निकाला गुस्सा... देखें Viral Video
नोरा फतेही के Belly Dance ने ऑडियंस पर किया ऐसा जादू, हॉल में पसर गया सन्नाटा- देखें Video
इंडिगो एयरलाइंस ने डॉक्टरों, नर्सों के लिए यात्रा किराए में बड़ी छूट का किया ऐलान, 31 दिसंबर तक ले सकेंगे लाभ
रिचा नेगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) फिल्म के गाने 'गर्मी' (Garmi Song) पर डांस कर रही हैं. वायरल क्लिप में डॉक्टर ने पीपीई किट पहनकर डांस किया, जिसको देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए और उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमने इस गार्मि-फुल में रोगियों की सेवा करते हुए भी स्थिति की नकारात्मकता को हमें प्राप्त नहीं होने दिया.'
देखें Video:
उन्होंने नीचे कैप्शन में यह भी लिखा, 'मुझे यह गाना बहुत पसंद है. लेकिन अब साफ हो गया कि यह गाना उन डॉक्टर्स पर बिल्कुल मैच करता है जो पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं. (हाय गर्मी.)'
इस वीडियो के करीब 4 लाख व्यूज हो चुके हैं. लोगों ने उनके डांस की खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'शानदार. हमारे हीरोज डॉक्टर्स को सैल्यूट.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके लिए जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. आप जो काम कर रहे हैं उसके लिए रिस्पेक्ट.'