
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने लड़का बनकर पूछा सवाल
खास बातें
- सुशांत से अंकिता ने लड़का बनकर किया सवाल
- अंकिता लोखंडे के सवाल से शरमा गए सुशांत
- सुशांत का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से कई बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ उनके फैंस को भी झटका लगा. एक्टर की जोड़ी उनकी 'पवित्र रिश्ता' सीरियल की को-स्टार रह चुकीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ काफी पसंद की जाती थी. दोनों कलाकार कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे थे. उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें अंकिता लोखंडे लड़का और सुशांत सिंह राजपूत लड़की बने नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत ने शख्स का गाना सुन बांधे तारीफों के पुल, एक्टर की सादगी ने जीता फैंस का दिल- देखें Video
सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार संजना सांघी ने कहा मुंबई को अलविदा, बोलीं- खुदा हाफिज, शायद...
बॉक्सिंग के रिंग में सुशांत सिंह राजपूत ने लगाए थे ऐसे पुश अप्स, अच्छे-अच्छों के छूट जाएंगे पसीने- देखें Video
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) वीडियो में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का डायलॉग दोहराते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणबीर कपूर बनकर अंकिता लोखंडे पूछती हैं, "तुम पहले से ही इतनी खूबसूरत थी या वक्त ने किया कोई हसीं सितम." इस पर सुशांत सिंह राजपूत ने दीपिका पादुकोण बनकर जवाब दिया, "ईश, क्या फिल्मी लाइन मारी है." सुशांत और अंकिता लोखंडे का यह वीडियो उनके फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दोनों कलाकारों का अंदाज भी देखने लायक है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को भी काफी झटका लगा है. एक्टर के निधन के बाद वह प्रोड्यूसर संदीप सिंह के साथ उनके घर भी पहुंची थीं. वहीं, एक्टर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लूटी. एक्टर ने फिल्म काय पो चे से फिल्मी दुनिया में कदम रखा.