टीवी की इच्छाधारी 'नागिन' निया शर्मा ने किया असली नागिन को किस, इंटरनेट पर Photos ने मचाया तहलका

इच्छाधारी नागिन और मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

टीवी की इच्छाधारी 'नागिन' निया शर्मा ने किया असली नागिन को किस, इंटरनेट पर Photos ने मचाया तहलका

निया शर्मा (Nia Sharma) के फोटो हुए वायरल

खास बातें

  • निया शर्मा के फोटो हुए वायरल
  • एक्ट्रेस ने नागिन को किया किस
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है Photos
नई दिल्ली:

टेलीविजन की इच्छाधारी नागिन और मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अकसर अपने वीडियो और फोटो से जनता को हैरान कर देती हैं. हाल ही में निया शर्मा (Nia Sharma Photo) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सबको सकते में डाल रही हैं. दरअसल, इन तस्वीरों में निया शर्मा एक नागिन को किस करती नजर आ रही हैं. बता दें, 'अनलॉक 2 (Unlock 2)' के साथ ही अब 'नागिन 4' की शूटिंग भी दोबारा शुरू हो चुकी है. ऐसे में निया शर्मा का यह फोटो 'नागिन 4' के सेट से खूब वायरल हो रहा है. 

q1e25n4g

एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Shamra) इन तस्वीरों में 'नागिन 4 (Naagin 4)' के सेट पर नागिन के प्रोप को किस करती नजर आ रही हैं, निया शर्मा की यह तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग इस पर खूब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में निया शर्मा का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक्ट्रेस कार में अपनी दोस्तों संग मस्ती करती नजर आ रही थीं. 


टीवी की 'नागिन' (Naagin) यानी निया शर्मा (Nia Sharma) की बात करें तो वह अपने ग्लैमरस लुक्स और जबरदस्त अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अपने स्टाइल के लिए निया शर्मा एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. निया की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' का दूसरा सीजन भी हिट रहा था.  निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'काली (2010-11)' से की थी. उन्हें असली पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)' और 'जमाई राजा (2014-17)' से मिली. इसके अलावा एक्ट्रेस 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' में नजर आ चुकी हैं. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com