कोरोना से रोकथाम के लिए यूपी सरकार की बड़ी पहल- दिल्ली से सटे इलाकों में घर-घर हो रहा सर्वे

घर-घर सर्वे का काम 5 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में चलेगा.

कोरोना से रोकथाम के लिए यूपी सरकार की बड़ी पहल- दिल्ली से सटे इलाकों में घर-घर हो रहा सर्वे

सरकार का कहना है कि पूरी कोशिश है कि कोरोना पॉजिटिव की जल्दी पहचान हो जिससे वो खुले में न घूमें (file pic AFP)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली से सटे ज़िलों में घर घर सर्वे का काम शुरू किया है. 5 जुलाई से पूरे यूपी में घर घर सर्वे का अभियान चलेगा. गुरुवार को गौतमबुद्धनगर,गाज़ियाबाद, मेरठ, बुलन्दशहर, हापुड़ और बागपत जिले में राज्य के स्वास्थ्य विभाग की 7485 टीम घर-घर सर्वे का काम कर रही है. गौतमबुद्धनगर में 1532, गाज़ियाबाद में 2162, मेरठ में 1398, बुलन्दशहर में 1356, हापुड़ में 546 और बागपत में 493 टीम लगाई गई है. सरकार का कहना है कि दिल्ली से सटे इन ज़िलों में कोरोना के ज़्यादा मामले हो रहे है और अगर इनका पता शुरू में ही चल जाए तो इलाज कराकर मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है.

घर-घर सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग डेटा बेस भी तैयार कर रहा है कि कितने बुज़ुर्ग है,कितनों को गम्भीर बीमारी है और कौन-कौन सी बीमारी है. 

घर-घर सर्वे का काम 5 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में चलेगा. स्वास्थ्य विभाग के इसके लिये करीब एक लाख लोग लगाए जाएंगे जिनमें निगरानी समिति, आशा वर्कर शामिल होंगी. सरकार का कहना है कि पूरी कोशिश है कि कोरोना पॉजिटिव की जल्दी पहचान हो जिससे वो खुले में न घूमें और उन्हें शुरू में ट्रीटमेंट मिले जिससे कोरोना को फैलने से रुका जा सके.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: दिल्ली में देश के पहले प्लाज्मा बैंक की शुरुआत



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)