Coronavirus LIVE Updates: भारत में कोविड-19 के मामले छह लाख के पार, मृतकों की संख्या हुई 17,834

Coronavirus LIVE Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई. इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,859 हो गई है जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.

Coronavirus LIVE Updates: भारत में कोविड-19 के मामले छह लाख के पार, मृतकों की संख्या हुई 17,834

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus LIVE Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है. महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई. इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,859 हो गई है जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.'' संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में जिन 434 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21-21, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में सात-सात, आंध्र प्रदेश में छह, पंजाब में पांच, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन और चंडीगढ़ तथा गोवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Coronavirus (Covid-19) LIVE Updates in Hindi:

Jul 02, 2020 10:53 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार और मरीज मिले
अरुणाचल प्रदेश में चार और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 195 पर पहुंच गई है. एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से दो लोअर सियांग जिले से और एक-एक मामला नमसई और कैपिटल कॉम्प्लैक्स से सामने आया.
Jul 02, 2020 10:10 (IST)
भारत में कोरोना वायरस का कहर
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 19,148 मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,04,641 हो गई, जिनमें से 434 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,834 हुई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय.
Jul 02, 2020 08:19 (IST)
चंडीगढ़ में प्रशासन ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश में शादी समारोहों के दौरान शराब परोसने की अनुमति दे दी। इसके अलावा प्रशासन ने बार बंद रखने की जानकारी दी. सलाहकार मनोज परिदा ने कहा, "शादी समारोह में शराब परोसने की अनुमति दी जाएगी, और इसके लिए उत्पाद शुल्क विभाग से विशेष अनुमति ली गई है. हालांकि, बार बंद रहेंगे.'
Jul 02, 2020 08:19 (IST)
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने बुधवार को राज्य बोर्ड की लंबित कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की.
Jul 02, 2020 08:18 (IST)
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में कोरोना वायरस से मरे एक बुजुर्ग मरीज को दफनाने के लिए अधिकारियों की ओर से कोई मदद नहीं मिलने पर परिवार को उनका शव कम से कम 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा.
Jul 02, 2020 06:13 (IST)
राजस्थान में बुधवार को 298 नए COVID-19 के पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक  18312  लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.