
करीना कपूर, रानी मुखर्जी और करण जौहर का वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- करण के शो में पहुंची थीं करीना-रानी
- वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो
- करीना के जवाब ने सबको कर दिया शॉक्ड
करण जौहर अपने शो 'कॉफी विद करण' को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं. इस शो के दौरान वह मेहमानों से ऐसे सवाल पूछते हैं कि वह झेंप जाते हैं. करण जौहर (Karan Johar) के इस पॉपुलर शो का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में करण जौहर के साथ मेहमान के तौर पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) मौजूद हैं. अब टॉप की एक्ट्रेस होंगी तो कुछ मस्ती तो बनती ही है. करण जौहर इसी मौज मस्ती के दौरान रानी मुखर्जी से सवाल पूछते हैं कि कोई ऐसी चीज जो आपके पास है लेकिन करीना कपूर के पास नहीं तो इस पर रानी मुखर्जी सोचने लगती हैं. लेकिन करीना कपूर कहती हैं कि इसका जवाब वे देंगीं और वह कहती हैं कि यश चोपड़ा.
यह भी पढ़ें
करीना कपूर की डाइटिशन ऋजुता दिवेकर ने किया ट्वीट, खांसी, जुकाम और फ्लू से बचने के बताए घरेलू उपाय
...जब ऐश्वर्या राय ने करीना कपूर को स्टेज पर बुलाकर दिया था अवॉर्ड, ऐसा था दोनों का रिएक्शन- देखें Video
रणबीर कपूर को नहीं पसंद करण जौहर के शो में जाना, बोले- जबरदस्ती बुलाकर हमारे नाम पर पैसे बनाते हैं- देखें थ्रोबैक Video
इसी तरह करण जौहर फिर रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) से पूछते हैं कि कोई ऐसी जो करीना के पास है लेकिन आपके पास नहीं तो वह मजाक करते हुए कहती हैं 'शाहिद'. इस तरह पूरे माहौल में ठहाके गूंज उठते हैं. हालांकि करण जौहर विवेक ओबेरॉय को लेकर भी सवाल पूछते हैं लेकिन रानी मुखर्जी उस पर जवाब देने से इनकार कर देते हैं. इसी तरह रानी मुखर्जी से एक फिल्म के बारे में पूछते हैं जो वह करना चाहतीं तो वह 'देवदास' का नाम लेती हैं. इस तरह करण जौहर, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और रानी मुखर्जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.