
चिराग पासवान (फाइल फोटो).
लोक जनशक्ति पार्टी ने बुधवार को माना कि बिहार NDA में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा. लोक जनशक्ति पार्टी के इस रुख का पता उस समय चला जब अपने ही दल के मुंगेर के जिलाध्यक्ष को इसलिए हटा दिया क्योंकि उन्होंने बयान दिया था कि बिहार में NDA गठबंधन अटूट है.
पार्टी ने अपने मुंगेर जिले के अध्यक्ष राजेंद्र भारती को उनके पद से हटाते हुए यह आधार दिया कि उनके द्वारा मीडिया में यह बयान कि NDA गठबंधन अटूट है, पार्टी के दिशा निर्देशों के विपरीत पाया गया है. साथ ही साथ गठबंधन के विषय पर लोक जनशक्ति पार्टी ने फ़ैसला लिया था कि इस पर अंतिम मुहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगाएंगे. इसलिए राजेंद्र भारती ने जब उन्हें कोई बोलने की आवश्यकता नहीं थी तब यह बयान देकर अनुशासन तोड़ा है.

Add image caption here
लेकिन भारती ने अनुशासन तोड़ा है या नहीं, जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का कहना है कि चिराग पासवान ने पहली बार सार्वजनिक कर दिया है कि बिहार NDA में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा और वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो बिहार में NDA का मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं, के साथ उनके संबंध मधुर नहीं हैं. वहीं चिराग के नज़दीकी लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार का अड़ियल रवैया बहुत हद इस विवाद की जड़ में है. वे चिराग पासवान द्वारा लगातार फ़ोन करने के बावजूद कभी भी जवाब नहीं देते हैं और सीटों के समझौते पर भी अभी तक कोई बातचीत शुरू नहीं की गई है. इसके कारण काफ़ी भ्रम की स्थिति है.