कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुंबई में धारा 144 लागू

इन इलाकों में संक्रमण को बढ़ते देख अब 10 दिन के लॉकडाउन (10-day Lockdown) की घोषणा की गई है.

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुंबई में धारा 144 लागू

निषेधाज्ञा में कहा गया है कि गैर जरूरी काम के लिए लोगों की आवाजाही पर 15 जुलाई तक पाबंदी रहेगी.

मुंबई:

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144 को लागू कर दिया. इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही या जमावड़े पर प्रतिबंध होगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा जारी निषेधाज्ञा में कहा गया है कि गैर जरूरी काम के लिए लोगों की आवाजाही पर 15 जुलाई तक पाबंदी रहेगी. अधिकारी ने बताया कि आदेश के तहत सार्वजनिक स्थानों पर एक या इससे ज्यादा व्यक्तियों की आवाजाही या मौजूदगी पर प्रतिबंध रहेगा. बता दें कि महाराष्‍ट्र राज्‍य और महानगर मुंबई में कोरोना का संक्रमण (Coronavirus cases in Maharastra) लगातार जारी है. राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 4878 नए मामले आए. खास बात है कि मुंबई में संक्रमण का औसत पिछले कई दिनों से 1000 के करीब है लेकिन मुंबई से लगे ठाणे, मीरा भायंदर, कल्याण -डोम्बिवली और नवी मुम्बई में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

अकेले ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार पार कर गई है जबकि मीरा भायंदर में यह संख्‍या 3 हजार के पार है. इसी तरह कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका इलाके में कोरोना प्रभावितों की संख्‍या 7 हजार पार कर गई है.

इन इलाकों में संक्रमण को बढ़ते देख अब 10 दिन के लॉकडाउन (10-day Lockdown) की घोषणा की गई, इस दौरान सिर्फ अत्यावश्यक और मेडिकल सेवा की ही इजाजत होगी.बाकी सभी छूट रद्द कर दी गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ठाणे महानगरपालिका आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने कल यानी दो जुलाई से शुरू हो रहे 10 दिन के लॉकडाउन पर कहा कि ठाणे में कोरोना के केस चार-पांच दिन से तेजी से बढ़़ेे हैं,इसकी चेन को तोड़ना जरूरी है. इसके लिए दो जुलाई से 10 दिन का लॉकडाउन शुरू किया है. उन्‍होंने लोगों से लॉकडाउन के दौरान सहयोग करने और नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अत्‍यावश्‍यक सेवाएं जारी रहेंगी. 

Video:महाराष्ट्र : ठाणे में 12 जुलाई तक लॉकडाउन



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)