महाराष्ट्र का बड़ा फैसला, Engineering कोर्स में एडमिशन के लिए इन नियमों को किया जाएगा संशोधित

राज्य के छात्रों को महाराष्ट्र में ही पढ़ाई के ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही इंजीनिरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता समेत दूसरे नियमों में भी बदलाव करेगी.

महाराष्ट्र का बड़ा फैसला, Engineering कोर्स में एडमिशन के लिए इन नियमों को किया जाएगा संशोधित

महाराष्ट्र सरकार ने स्टूडेंट्स के हित में फैसला लिया है.

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र सरकार ने स्टूडेंट्स के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य के छात्रों को महाराष्ट्र में ही पढ़ाई के ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी वोकेशनल कोर्सेस में एडमिशन के लिए योग्यता समेत दूसरे नियमों में भी बदलाव करेगी. महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यह निर्णय "महाराष्ट्र के छात्रों के हित में" है.

मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी देते हुए कहा, "राज्य के इंजीनियरिंग और तकनीकी वोकेशनल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी और अन्य नियम जल्द ही महाराष्ट्र के छात्रों के हित में संशोधित किए जाएंगे." उन्होंने आगे कहा, "इससे राज्य के छात्रों को राज्य में ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई के अवसर मिलेंगे."

महाराष्ट्र में नहीं होंगी Non-Professional और Professional कोर्स की फाइनल ईयर की परीक्षाएं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोनावायरस महामारी के खतरे को देखते हुए हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नॉन प्रोफेशनल (Non-Professional) और प्रोफेशनल (Professional) कोर्स के फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को कैंसिल करने का फैसला किया.

मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "महाराष्ट्र सरकार ने प्रोफेशनल और नॉन- प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं न कराने का निर्णय लिया है, क्योंकि मौजूदा स्थिति किसी भी तरह की परीक्षा या कक्षाओं का संचालन करने के लिए अनुकूल नहीं है."