
सोपोर के बारामूला में सीआरपीएफ के हमले के दौरान की दर्दनाक तस्वीर.
जम्मू-कश्मीर के सोपोर के बारामूला में बुधवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के दौरान एक तीन साल के बच्चे को भी पुलिस ने बचा लिया है. इस बच्चे की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं. आतंकी हमले में उसके नाना आतंकियों की गोलियों के शिकार हो गए थे. पेट्रोलिंग टीम पर हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है.
जो तस्वीर सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि यह छोटा बच्चा गोलियों के शिकार हुए अपने नाना के शव के ऊपर डर के मारे बैठा हुआ है. पुलिस ने बताया कि बाद में उसे पुलिस के जवानों ने वहां से उठा लिया. कश्मीर पुलिस ने भी एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुलिस का जवान बच्चे को गोदी में उठाए सुरक्षित जगह पर ले जा रहा है. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में हुए आतंकी हमले में तीन साल के बच्चे को बचाया लिया. '

पुलिस ने बताया कि यह बच्चा श्रीनगर से हंदवाड़ा अपने नाना के साथ एक मारुति कार में जा रहा था. इसी दौरान सोपोर में हो रहे आतंकी हमले में ये आतंकियों के गोलियों के शिकार हो गए. आतंकियों ने यहां पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें चार जवान घायल हो गए, जिसमें एक जवान बाद में शहीद हो गया. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकी बचकर निकलने में सफल हो गए.
पिछले हफ्ते अनंतनाग में भी सीआरपीएफ पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी. निहान भट नाम का यह बच्चा एक पार्क की गई कार में सो रहा था, तभी उसे आतंकियों की गोली लग गई थी. पुलिस का कहना है कि आतंकी बाइक पर था और पेट्रोलिंग की टीम पर पिस्टल से निशाना बनाया था. इस हमले में एक जवान की जान चली गई थी.
अनंतनाग हमले में शामिल यह आतंकी मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में बच निकला था. पुलिस का कहना है कि उसके साथ गांव में छिपे हुए दो और आतंकियों को मार गिराया गया था.
Video: संकट के साथी सरहद के वीर, प्लाज्मा डोनेट कर रहे जवान