Coronavirus LIVE Updates: भारत में कोरोना का कहर जारी, आज से अनलॉक-2 की होगी शुरुआत

Coronavirus LIVE Updates: मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 18522 की बढ़ोतरी हुई है साथ ही 418 लोगों की मौत हुई है.

Coronavirus LIVE Updates: भारत में कोरोना का कहर जारी, आज से अनलॉक-2 की होगी शुरुआत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus LIVE Updates: भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 18522 की बढ़ोतरी हुई है साथ ही 418 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में बढ़ते मामलों के बीच आज से देश में अनलॉक-2 की शुरुआत हो रही है. अनलॉक-2 को लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन पहले ही जारी किये गए थे. तमिलनाडु में आज से धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा. राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए गाइडलाइन जारी किये गए हैं. 

Coronavirus LIVE Updates in Hindi:

Jul 01, 2020 05:56 (IST)
सरकार ने  'अनलॉक-1' के बाद आज से  'अनलॉक-2' का एलान किया है. हालांकि अभी सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन में ढील देने के लिए पहले 'अनलॉक-1' के तहत कुछ ढील दी गई थीं और अब सरकार ने 'अनलॉक-2' की घोषणा की है.