शेखर सुमन सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने पहुंचे पटना, बयां किया पिता का दर्द, कहा- वह गहरे सदमे में...

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार से पटना मिलने पहुंचे शेखर सुमन (Shekhar Suman), ट्वीट कर कही ये बात.

शेखर सुमन सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने पहुंचे पटना, बयां किया पिता का दर्द, कहा- वह गहरे सदमे में...

शेखर सुमन (Shekhar Suman) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार से मिलने पहुंचे पटना

खास बातें

  • शेखर सुमन का वीडियो हुआ वायरल
  • सुशांत के परिवार से पटना मिलने पहुंचे शेखर सुमन
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से हर कोई दुखी है. बीते कई दिनों से बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनेता तक सुशांत सिंह राजपूत के पटना वाले घर पर पहुंच रहे हैं और दुख जता रहे हैं. अब हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) सुशांत सिंह राजपूत के उनके परिवार से मिलने पटना पहुंचे और परिवारजनों को सांत्वना दी. सोशल मीडिया पर शेखर सुमन के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में शेखर के साथ सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह भी नजर आए. 


सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार से मुलाकात करने के दौरान शेखर सुमन काफी भावुक दिखे. उन्होंने एक्टर के पिता का दर्द बयां करते हुए ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया. उन्होंने लिखा, "सुशांत के पिता से मिला, उनके दुख को साझा किया. हम कुछ मिनटों के लिए शब्दों का आदान-प्रदान किए बिना एक साथ बैठे रहे. वह अभी भी गहरे सदमे की स्थिति में है. मुझे दुख व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका शांति लगती है." शेखर सुमन (Shekhar Suman Twitter) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 


शेखर सुमन (Shekhar Suman) से पहले भी कई राजनेताओं जैसे तेजस्वी यादव, सुशील कुमार मोदी, रवि शंकर प्रसाद और  मनोज तिवारी ने भी उनके परिवारवालों से मुलाकात की थी. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com