प्रधानमंत्री ने कहा सभी सावधानियों के साथ आर्थिक गतिविधियां तेज की जाएंगी

WEB DESK

प्रधानमंत्री ने कल्‍याण योजनाओं को सफल बनाने में किसानों और ईमानदार करदाताओं के योगदान के लिए उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। श्री मोदी ने कहा कि आने वाले समय में सरकार गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अधिकार सम्‍पन्‍न बनाने के लिए और कदम उठाती रहेगी। उन्‍होंने कहा कि अनलॉक-टू में सभी सावधानियों के साथ आर्थिक गतिविधियां तेज की जाएंगी। आत्‍मनिर्भर भारत के लिए कार्य करने और वोकल फोर लोकल के प्रति अपने संकल्‍प को दोहराते हुए उन्‍होंने लोगों से अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखने, मास्‍क पहनने और दो गज की दूरी बनाए रखने के मंत्र पर कड़ाई से अमल करने का आग्रह किया। श्री मोदी ने कहा कि देश लॉकडाउन को समाप्‍त करने के दूसरे दौर में प्रवेश कर रहा है और इन्‍हीं दिनों खांसी-जुखाम और बुखार जैसी बीमारियों का प्रकोप भी फैलता है। ऐसे में उन्‍होंने देशवासियों से इन बीमारियों से अपना बचाव करने का आग्रह किया।