Live: कोरोना की रफ्तार हुई धीमे! 24 घंटों में आये 18 हजार केस

मोदी सरकार ने अनलॉक 2.0 की घोषणा कर दी है। अनलॉक 2 की गाइडलाइन भी जारी कर दी गई। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम चार बजे देश को सम्बोधित करेंगे।

लखनऊ: कोरोना काल को लेकर मोदी सरकार ने अनलॉक 2.0 की घोषणा कर दी है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने अनलॉक के दूसरे चरण की गाइडलाइन भी जारी कर दी। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम चार बजे देश को सम्बोधित करने वाले हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना संकट पर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं।

Unlock 1.0 -भारत में कोरोनावायरस

देश में कोरोना के मामले बढ़कर 5 लाख 66 हजार 840 हो गए हैं। 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले घटे हैं। सोमवार को 18,522 नए केस आए और 418 मरीजों की जान गई। देश में अब कोरोना के 2 लाख 15 हजार 125 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 16 हजार 893 लोगों की जान चली गई है, जबकि 3 लाख 34 हजार 821 लोग रिकवर हो चुके हैं।

Live Updates:

दिल्ली में कोरोनावायरस का इलाज प्लाज्मा से किये जाने की घोषणा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमितों का इलाज अब प्लाज्मा से भी किया जाएगा। इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलियरी साइंसेस (आईएलबीएस) अस्पताल में प्लाज्मा बैंक तैयार किया जा रहा है। यहां से दो दिन बाद डॉक्टर की सिफारिश पर मरीजों को प्लाज्मा मिलने लगेगा।

ये भी पढ़ेंः खौफ में दहशतगर्द: सेना का ऑपरेशन ऑलआउट में बना काल, फिर मारे गए दो आतंकी


मोदी सरकार ने दी पीपीई किट के सीमित निर्यात को मंजूरी

केंद्र सरकार ने पीपीई किट के सीमित निर्यात को मंजूरी दे दी है। घरेलू बाजार में यह अब पर्याप्त उपलब्ध है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। सरकार ने नॉटिफिकेशन जारी करके कहा है कि हर महीने 50 लाख पीपीई किट का निर्यात किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः भयानक हादसा: विशाखापट्टनम में फिर जहरीली गैस लीक, दो की मौत से मचा कोहराम


महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में बढ़ा 31 जुलाई तक लॉकडाउन

तमिलनाडु सरकार ने 31 जुलाई तक जनरल लॉकडाउन बढ़ा दिया है। चेन्नई और आसपास के इलाके में 5 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल और झारखंड में लॉकडाउन 31 जुलाई तक और मणिपुर में 15 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ाया जा चुका है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।