IBPS ने भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

IBPS RRB 2020 Exam: आईबीपीएस आरआरबी 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है

IBPS ने भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

IBPS ने भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन.

नई दिल्ली:

IBPS RRB 2020 Exam: आईबीपीएस आरआरबी 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के लिए अधिकारियों और कार्यालय सहायकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ध्यान रखें कि 21 जुलाई आवेदन करने की अंतिम तारीख है.  

Vacancy Details

Apply Online 

बता दें कि आईबीपीएस ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए कई तरह की परीक्षाएं आयोजित कराता है. इसके अलावा ये विभिन्न आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण भी आयोजित करता है. IBPS RRB भर्ती के लिए पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण 24 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. हालांकि, यह भी अधिसूचित किया गया है कि यह पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण रद्द भी किया जा सकता है. 

बता दें कि प्रीलिमिनरी एग्जाम सितंबर या अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा.  हालांकि एग्जाम की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भाग ले रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

IBPS इस कर आयोजित करेगा परीक्षा
इस साल आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करेगा. IBPS ने सूचना दी है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए RRB PO और क्लर्क परीक्षा आयोजित करेगा.

आईबीपीएस ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य कर दिया है. इसने उम्मीदवारों को इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए कहा है. एक उम्मीदवार को परीक्षा स्थल में प्रवेश के समय सुरक्षा गार्ड को यह ऐप दिखानी होगी. आरोग्य सेतु पर मध्यम या उच्च जोखिम की स्थिति वाले उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.