
प्रतीकात्मक फोटो.
देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के कामगारों की गृह राज्य में वापसी की रिपोर्टों के बीच बिहार सरकार ने उनकी स्किल मैपिंग की है. इसके तहत कामगारों की उनकी व्यवसायिक कुशलता के हिसाब से पहचान की गई है. क्वारेंटाइन सेंटरों में किए गए स्किल मैपिंग का डाटा आज बिहार सरकार ने जारी किया है. सरकार ने विभिन्न सेक्टरों में 90 श्रेणियों में 1501551 कुशल कामगारों की पहचान की है.
बिहार सरकार का ने दावा किया है कि करीब दो लाख लोगों को मनरेगा के तहत नए जॉब कार्ड दिए गए और दो लाख लोगों को नरेगा के तहत मजदूरी का रोजगार मिला.
बिहार सरकार की आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक उसने विभिन्न सेक्टरों में 90 श्रेणियों में 1501551 कुशल कामगारों की पहचान की है. व्यवसाय के हिसाब से 11 श्रेणियों में कुल 1501549 कुशल कामगार मिले हैं. इनमें कृषि क्षेत्र में 18192, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में 4202, कम्प्यूटर और सूचना तकनीक में 16419, निर्माण व्यवसाय में 960673, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स में 24169, फूड प्रोसेसिंग में 6658, जनरल सर्विस में 290651, स्वास्थ्य सेवाओं में 17363, मैकेनिक 59187, टेक्सटाइल और हैंडलूम में 26110 और अन्य सेवाओं के 77925 कुशल कमगारों की पहचान की गई है.
इससे पहले बिहार सरकार की कुशलता के हिसाब से 19 जून को जारी रिपोर्ट के अनुसार कृषि, बैंकिंग और फाइनेंशियस सर्विसेज, कम्प्यूटर और सूचना तकनीक, निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल, फूड प्रोसेसिंग, जनरल सर्विसेज, स्वास्थ्य सेवाएं, मैकेनिक और टेक्सटाइल व हैंडलूम सेक्टर में कुल 1457756 स्किल्ड प्रवासियों की पहचान की गई.
बिहार सरकार की 19 जून की रिपोर्ट में कुल 11 क्षेत्रों में व्यवसाय के हिसाब से कामगारों की स्किल मैपिंग की गई. कृषि क्षेत्र में 17447 कुशल कामगार मिले हैं. बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में 4118, कम्प्यूटर और सूचना तकनीक में 16153, निर्माण में 934500, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स में 23610, फूड प्रोसेसिंग में 6498, सामान्य सेवाओं में 277312, स्वास्थ्य सेवाओं में 16939, मैकेनिक 57513, टेक्सटाइल और हैंडलूम सेक्टर में 25484 और अन्य किस्मों के 78419 कुशल कामगारों की पहचान की गई है. सभी व्यवसायों के कुल कुशल कामगारों की संख्या 1457993 है.