
मनीष सिसोदिया ने कहा था कि 31 जुलाई तक दिल्ली में 5.5 लाख केस होंगे. (फाइल फोटो)
खास बातें
- दिल्ली के डिप्टी सीएम हैं मनीष सिसोदिया
- दिल्ली में बढ़ रहे हैं COVID-19 मामले
- दिल्ली में कोरोना से 2,623 लोगों की मौत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 5.5 लाख मामले होने की बात कही थी, जिससे दिल्ली के लोगों में डर का माहौल बना था. अमित शाह ने यह भी कहा था कि दिल्ली में 31 जुलाई तक कोरोना के 5.5 लाख मामले नहीं होंगे. आइए जरा विस्तार से समझते हैं कि आखिर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में कब और क्या कहा था.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 9 जून (मंगलवार) को उप-राज्यपाल निवास में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक के बाद इस बात पर नाराजगी जताई थी कि उप-राज्यपाल ने दिल्ली कैबिनेट का वह फैसला पलट दिया, जिसमें दिल्ली के अंदर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में और सभी प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासी ही इलाज करवा सकेंगे.
बैठक के बाद जब मनीष सिसोदिया तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के साथ बाहर निकले तब उन्होंने कहा था, 'दिल्ली में 12 से 13 दिन में कोरोना केस डबल हो रहे हैं. 15 जून तक दिल्ली में 44,000 मामले होंगे. 6,600 बेड की जरूरत होगी. 30 जून तक दिल्ली में 1 लाख मामले हो जाएंगे. 15,000 बेड की जरूरत होगी. 15 जुलाई तक 2.25 लाख मामले हो जाएंगे. 33,000 बेड की जरूरत होगी और 31 जुलाई तक 5.5 लाख केस हो जाएंगे. 80,000 बेड की जरूरत होगी.'
सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के इस आकलन के आधार पर उप-राज्यपाल अनिल बैजल से पूछा था कि आपने हमारी कैबिनेट का फैसला पलटा है तो आपके पास 31 जुलाई वाली स्थिति से निपटने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी होगी. सिसोदिया के मुताबिक उप-राज्यपाल ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया.
मनीष सिसोदिया के बयान के दिन क्या थी दिल्ली की स्थिति?
मनीष सिसोदिया ने यह बयान 9 जून को दिया था. 9 जून को दिल्ली में 1,366 नए मामले आए थे और कुल मामलों की संख्या 31,309 हो गई थी. उन दिनों लगातार रोजाना 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. कुल 905 मरीजों की मौत हो चुकी थी और एक्टिव मरीज 18,543 थे. रिकवरी रेट 37.88 फीसदी और मृत्यु दर 2.89 प्रतिशत था. 9 जून को दिल्ली में 5,424 टेस्ट हुए और पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत था.
अमित शाह के बयान के दिन दिल्ली की स्थिति
28 जून को दिल्ली में 2889 नए मामले सामने आए और कुल मामले 83,077 हो गए. कुल मौत का आंकड़ा 2,623 हो गया है. एक्टिव केस 27,847 हैं. रिकवरी रेट- 63.32 फीसदी, मृत्यु दर 3.15 प्रतिशत है. 28 जून को दिल्ली में 20,080 टेस्ट हुए और पॉजिटिविटी रेट 14.38 प्रतिशत है.
VIDEO: दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए हर घर की स्क्रीनिंग शुरू