मध्यप्रदेश : भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के सामने एक युवक ने खुद को लगाई आग, गंभीर रूप से झुलसा

यह युवक मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस पहुंचा था लेकिन उसे मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया. इसी वजह से उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया.

मध्यप्रदेश : भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के सामने एक युवक ने खुद को लगाई आग, गंभीर रूप से झुलसा

यह युवक मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस पहुंचा था

भोपाल:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री श‍िवराज स‍िंह चौहान के घर के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली. बताया जा रहा है कि हरदेव नाम का यह युवक धमतरी का रहने वाला है और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है. यह युवक मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस पहुंचा था लेकिन उसे मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया. इसी वजह से उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया.

हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग तो बुझा दी लेकिन युवक बुरी तरह झुलस गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com