अब तक 3\,21\,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए\, स्वस्थ होने की दर 58.67 प्रतिशत हुई

अब तक 3,21,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए, स्वस्थ होने की दर 58.67 प्रतिशत हुई

AMN

देश में 3 लाख 21 हजार 7 सौ 23 कोविड रोगी उपचार के बाद स्‍वस्‍थ हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 12 हजार 10 रोगी ठीक हुए हैं और अब स्‍वस्‍थ होने की दर 58 दशमलव छह सात प्रतिशत हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 19 हजार चार सौ 59 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है। अब देश में कोविड मरीजों की कुल संख्‍या 5 लाख 48 हजार 3 सौ 18 हो गई है। एक दिन में तीन सौ अस्‍सी लोगों की मृत्‍यु के साथ मृतकों की कुल संख्‍या 16 हजार चार सौ 75 हो गई है। इस समय देश में दो लाख दस हजार एक सौ बीस मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश की विभिन्‍न प्रयोगशालाओं में एक लाख 70 हजार पांच सौ 60 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 83 लाख 98 हजार तीन सौ 62 नमूनों की जांच की गई है।