
एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) का वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- एरिका फर्नांडिस का वीडियो हुआ वायरल
- अपने रिलेशनशिप को लेकर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
- इंटरव्यू में कही ये बात
टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) अपने को-स्टार के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि, अब एरिका ने अपने रिलेशनशिप रूमर्स पर चुप्पी तोड़ दी है और सोशल मीडिया पर कबूल कर लिया है, वह पिछले 3 साल से किसी को डेट कर रही हैं. दरअसल, सिद्धार्थ करन को दिए इंटरव्यू में एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes Interview) ने इस बात का खुलासा किया कि वह फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के शख्स को 3 साल से डेट कर रही हैं. हालांकि, एरिका ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया.
I loved this part 3yrs of relationship ,she is so happy god please protect her happiness #EricaFernandes@IamEJFpic.twitter.com/cYj0VNSR8C
— Team Prerna (@srija__ma) June 27, 2020
यह भी पढ़ें
अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप के तालमेल को लेकर बात करते हुए एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने कहा, "ऐसा नहीं है कि रिलेशनशिप में अप्स और डाउन नहीं होते, होते जरूर हैं. वो अंडरस्टेंडिंग होना बहुत जरूरी है कि जब कोई गुस्सा हो तो दूसरा चुप रहे और समझे. बाद में जब सबकुछ ठीक हो जाए, तो हम बात करें." जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनका बॉयफ्रेंड उनके टीवी सीरियलों को देखता है? तो इस पर एक्ट्रेस बोलीं, 'उसे मेरा काम देखना पसंद है, लेकिन वह मुझे किसी दूसरे के साथ रोमांस करते नहीं देख सकता. वो उठ के चला जाता है, कि मुझे देखना ही नहीं है.'
वहीं, एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) से पूछा गया कि जब एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthan) और साहिर शेख के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरे मीडिया में चल रही थीं, तो उनके बॉयफ्रेंड का क्या रिएक्शन था. इस पर एरिका बोलीं, "कहीं-ना-कहीं फर्क तो पड़ता है, इसलिए मैंने बाहर आकर अपने रिलेशनशिप की बात कबूली है." बता दें, फिलहाल एक्ट्रेस एरिका, पार्थ समथान के साथ 'कसौटी जिंदगी की 2' में लीड किरदार निभाती नजर आ रही हैं.