COVID-19 Updates: भारत में कोरोना केस 5 लाख पार हो चुके हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus LIVE Updates: तमाम कोशिशों को बावजूद देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं. यह अब तक किसी एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के भीतर 19906 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 528,859 पर पहुंच गई है. वहीं इस खतरनाक वायरस से 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 16095 पर पहुंच गई है. रिकवरी रेट 58.56 फीसदी पर बना हुआ है. बता दें कि कोरोनावायरस के मामलों में भारत चौथे नंबर है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों के साथ अमेरिका पहले स्थान पर, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है.
NDTV संवाददाता के अनुसार कोरोना संक्रमित गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला को फोन कर पीएम मोदी ने जाना हाल
दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 62 नए मामले, चीन में 17 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 12,715 हो गई. इसके अलावा चीन में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए. लेकिन रविवार को किसी की संक्रमण से जान नहीं गई.
मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले, कुल मामलों की संख्या 151 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं जिससे पूर्वोत्तर राज्य में रविवार को इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 151 तक पहुंच गई है.
NDTV संवाददाता के अनुसार देश में पॉजिटिव मामलों की दर 8.61 पर पहुंच गई है. इसी के साथ शनिवार 27 जून को देश में 2,31,095 टेस्ट हुए, जोकि किसी एक दिन में सर्वाधिक टेस्ट हैं. इसके साथ शनिवार तक देश में 82,27,802 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.
NDTV संवाददाता के अनुसार रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के भीतर 19906 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 528,859 पर पहुंच गई है. वहीं इस खतरनाक वायरस से 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 16095 पर पहुंच गई है.
Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश में COVID-19 के 607 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 607 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,549 हो गई. वहीं, बीते 24 घंटों में 19 और मौतों के साथ ही राज्य में कोरोनावायरस से जान गंवाने वालों का आंकडा 649 हो गया. सरकारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में संक्रमण के 607 नए मामले सामने आए. वहीं राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,685 है.
Coronavirus Updates: तेलंगाना में कोरोना के 1,087 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जून को राज्य में कोरोना के 1,087 नए मामले सामने आए. इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई और 162 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 13,436 हो गई है. 8,265 एक्टिव केस हैं. अभी तक 243 मरीजों की मौत हुई है और 4,928 लोग इस बीमारी को हराने में कामयाब रहे हैं.
Coronavirus India: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार पार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के प्रसार के व्यापक विश्लेषण के लिये शहर के कुछ इलाकों में शनिवार को ''सीरोलॉजिकल'' सर्वेक्षण शुरू किया गया. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2,948 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है.
Coronavirus India: असम में कोरोना के 246 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है कि शनिवार रात 11:45 बजे तक (24 घंटे में) राज्य में कोरोना के 246 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,165 हो गई है. 4,814 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 2,338 एक्टिव केस हैं. अब तक 10 मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: कोरोना के 85 प्रतिशत मामले, 87 प्रतिशत मौत 8 राज्यों में
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोविड-19 के 85.5 प्रतिशत इलाजरत मरीज और देश में इस महामारी से हुई कुल मौत में 87 प्रतिशत महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु समेत आठ राज्यों से हैं.
Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में 57 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में और 57 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2602 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इन 57 लोगों में से राजनांदगांव जिले से 21, बलरामपुर से 10, जांजगीर से 7, दुर्ग से पांच, रायगढ़ से चार, महासमुंद और बलौदाबाजार से तीन-तीन, रायपुर से दो तथा बिलासपुर और कवर्धा से एक-एक मरीज शामिल हैं. मरीजों को अस्पताल में भर्ती गया है.
Coronavirus Updates: बिहार में कोविड-19 के रिकॉर्ड 301 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार में शनिवार को कोरोनावायरस के 301 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 58 लोगों की जान गई है. अधिकारियों ने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,979 हो गई है.