
COVID-19 Updates: भारत में कोरोना केस 5 लाख पार हो चुके हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज बढ़ते कोरोना के आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,552 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 384 लोगों की मौत हो गई. भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है. अब तक 15,685 लोगों की मौत हुई है और 2,95,881 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 58.13 प्रतिशत है. अभी तक 79,96,707 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बीती 26 जून को सबसे ज्यादा (एक दिन में) 2,20,479 सैंपल टेस्ट किए गए. कोरोनावायरस मामलों में भारत चौथे नंबर है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों के साथ अमेरिका पहले स्थान पर, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है. देश में कोरोना के मामले शनिवार को पांच लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. 15 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. दुनियाभर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को छूने वाली है. 180 से ज्यादा देशों में फैले कोरोना से संक्रमितों की संख्या करीब 98 लाख है.