
मन की बात': PM मोदी ने कहा - घर बैठे भी तनाव कर सकते हैं कम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज मन की बात (Mann Ki Baat) में देश से जुड़ी सभी समस्याओं जैसे लद्दाख में चीन के साथ तनाव, कोरोना संकट, तूफान, भूकंप समेत तमाम विषयों पर अपनी बात रखी. लेकिन साथ ही साथ उन्होंने देश के नागरिकों की मेंटल हेल्थ को लेकर भी ऐसे टिप्स दिए जिसे जानना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है. मोदी ने कोरोनावायरस से जंग की तैयारी को लेकर तो काफी कुछ बोला लेकिन इन संकट की घड़ी में किस तरह से देश का बच्चा, बूढ़ा, नौजवान को खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग बनाए रखें इसके लिए पीएम मोदी ने कई खास बातें बताई.
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने कहा गट्टा एक तरह पारंपरिक खेल है और आप इसे घर बैठे भी खेल सकते हैं. बच्चे से लेकर बड़े तक इस गेम को आराम से घर पर ही रहकर खेल सकते हैं. इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि एक ही साइज की आप 5 छोटे पत्थर लेने हैं और खेल के लिए तैयार. इसके लिए सबसे पहले एक पत्थर को हाथ में लेकर हवा में उछालना होता है तब तक जमीन पर रखे बाकी पत्थर को उठाने होते हैं.
"हमारे यहाँ का एक और पारम्परिक गेम रहा है – गुट्टा । बड़े भी गुट्टे खेलते हैं और बच्चे भी - बस, एक ही size के पांच छोटे पत्थर उठाए और आप गुट्टे खेलने के लिए तैयार ।" - पीएम श्री नरेन्द्र मोदी।
— Mann Ki Baat Updates (@mannkibaat) June 28, 2020
Live - https://t.co/HNcg9e8egH#MannKiBaatpic.twitter.com/TNrj2gET0J
पीएम मोदी आगे कहते हैं कि सांप- सीढ़ी भी आज के समय में हर बच्चा जानता है. लेकिन आपको पता है यह भारतीयों के एक पारंपरिक खेल है. जिसे जिसे मोक्ष पाटम या परमपदम कहा जाता है. आप इसे बड़े ही आराम से घर बैठे खेल सकते हैं.
"साथियो, आज हर बच्चा सांप-सीढ़ी के खेल के बारे में जानता है । लेकिन, क्या आपको पता है कि यह भी एक भारतीय पारंपरिक game का ही रूप है, जिसे मोक्ष पाटम या परमपदम कहा जाता है ।" - पीएम श्री नरेन्द्र मोदी।
— Mann Ki Baat Updates (@mannkibaat) June 28, 2020
Live - https://t.co/HNcg9e8egH#MannKiBaatpic.twitter.com/EgKqQHZdS7
आगे पीएम मोदी कहते हैं कि अब मैं जिस इन्डोर गेम के बारे में आपको बताने जा रहा हूं उसे Strategy Game कहते हैं. इसके लिए सबसे पहले एक बोर्ड का उपयोग किया जाता है. इसमें कई , कई खांचे होते हैं, जिनमें मौजूद गोली या बीज को खिलाडियों को पकड़ना होता है. कहा जाता है कि यह game दक्षिण भारत से दक्षिण-पूर्व एशिया और फिर दुनिया में फैला है.
"ये एक प्रकार का Strategy Game है, जिसमें, एक board का उपयोग किया जाता है । इसमें, कई खांचे होते हैं, जिनमें मौजूद गोली या बीज को खिलाडियों को पकड़ना होता है । कहा जाता है कि यह game दक्षिण भारत से दक्षिण-पूर्व एशिया और फिर दुनिया में फैला है ।" - पीएम नरेन्द्र मोदी। #MannKiBaatpic.twitter.com/4SvXGoxVmm
— Mann Ki Baat Updates (@mannkibaat) June 28, 2020
आगे पीएम मोदी कहते हैं कि आज देश में कई लोग मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं लोगों ने मुझसे यह भी शेयर किया है कि किस तरह से लॉकडाउन के दौरान मानसिक तनाव को कम किया जाए? इसके लिए मैं आपको यह बोलूंगा कि आपनी जिंदगी में छोटी- छोटी चीजों में खुशियां ढ़ूढ़ने की कोशिश करें. सिर्फ इतना ही नहीं जीवन में हमेशा कुछ सीखने की कोशिश करते रहें.
"कई लोग, इसी वजह से, मानसिक तनावों में जीते रहे हैं । तो, दूसरी ओर, लोगों ने मुझे ये भी share किया है, कि, कैसे lockdown के दौरान, खुशियों के छोटे-छोटे पहलू भी - उन्होंने जीवन में re-discover किए हैं।" - पीएम श्री नरेन्द्र मोदी।#MannKiBaatpic.twitter.com/junVlzFvFQ
— Mann Ki Baat Updates (@mannkibaat) June 28, 2020