
नाना पाटेकर (Nana Patekar) का वीडियो वायरल
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से हर कोई दुखी है. बीते कई दिनों से बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनेता तक सुशांत सिंह राजपूत के पटना वाले घर पर पहुंच रहे हैं और दुख जता रहे हैं. अब रविवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार नाना पाटेकर (Nana Patekar)ने भी सुशांत सिंह राजपूत के घर उपस्थिति दर्ज कराई है. इस दौरान उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की. सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर (Nana Patekar) के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें
बीजेपी सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र, बोले- सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए SIT का गठन हो
Video: शोएब अख्तर ने सुशांत को लेकर दिया बयान, कहा- उनमें ज्यादा आत्मविश्वास नहीं दिखा था, सलमान पर आरोप लगाना गलत
पिता से क्या सीखा है? सुशांत सिंह राजपूत ने दिया था ऐसा जवाब सभी ताली बजाने पर हो गए मजबूर- देखें Video
नाना पाटेकर (Nana Patekar) इस दौरान काफी भावुक दिखे. उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था. बताया जा रहा है कि नाना पाटेकर सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने बिहार पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने समय निकालकर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिजनों से मुलाकात की. इससे पहले भी कई राजनेताओं जैसे तेजस्वी यादव, सुशील कुमार मोदी, रवि शंकर प्रसाद और मनोज तिवारी ने भी उनके परिवारवालों से मुलाकात की थी.
बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री से पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, राकेश मिश्रा और अक्षरा सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना जताई थी.
बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे.