Coronavirus: झारखंड में कोरोना के 45 नए मामले, अब तक 2339 लोग संक्रमित

झारखंड (Jharkhand Coronavirus) में कोविड-19 (COVID-19) के 45 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,339 हो गयी है.

Coronavirus: झारखंड में कोरोना के 45 नए मामले, अब तक 2339 लोग संक्रमित

झारखंड में कोरोना से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • झारखंड में कोरोना के 45 नए मामले
  • राज्य में अब तक 2339 लोग संक्रमित
  • कोरोना से हो चुकी है 12 लोगों की मौत
रांची:

झारखंड (Jharkhand Coronavirus) में कोविड-19 (COVID-19) के 45 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,339 हो गयी है. नये संक्रमितों में रिम्स (RIMS) के तीन लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार रात्रि को जारी कोरोनावायरस (Coronavirus) रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में 45 नये मामले दर्ज किये गये, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2,339 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

शनिवार को जो संक्रमण के 45 नये मामले सामने आये हैं, उनमें से तीन रिम्स के लोग भी शामिल हैं. अब तक राज्य में 2,339 संक्रमितों में से 1914 प्रवासी श्रमिक हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों से झारखंड लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 1,724 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 603 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 12 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में राज्य में कुल 2163 नमूनों की जांच की गई. राज्य सरकार के मुताबिक, कोरोना के 603 एक्टिव केस हैं.

बता दें कि शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,552 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 384 लोगों की मौत हो गई. भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है. अब तक 15,685 लोगों की मौत हुई है और 2,95,881 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 58.13 प्रतिशत है. (इनपुट ANI से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए हर घर की स्क्रीनिंग शुरू



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)