सलमान खान ने सुष्मिता सेन की वेबसीरीज 'आर्या' को लेकर Video किया शेयर, बोले- इसे कहते हैं दबंग...

सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में एक्टर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की फिल्म को प्रोमोट करते नजर आ रहे हैं.

सलमान खान ने सुष्मिता सेन की वेबसीरीज 'आर्या' को लेकर Video किया शेयर, बोले- इसे कहते हैं दबंग...

सलमान खान (Salman Khan) ने सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की फिल्म को किया प्रमोट

खास बातें

  • सलमान खान का वीडियो हुआ वायरल
  • एक्टर ने 'आर्या' को किया प्रमोट
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर ली है. दरअसल, हाल ही में उनकी नई वेबसीरीज 'आर्या' रिलीज हुई है. इस सीरीज को सुष्मिता सेन एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति के मरने के बाद अपने बच्चों को बचाने के लिए जुर्म की दुनिया में कदम रखती है. सुष्मिता सेन की यह सीरीज Disney+ Hotstar पर 19 जून को रिलीज हुई थी. 'आर्या (Aarya Webseries)' दर्शको को काफी पसंद भी आई. अब हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए 'आर्या' को प्रमोट किया है. 


दरअसल,  सलमान खान (Salman Khan) वीडियो में सुष्मिता सेन की वेबसीरीज 'आर्या' को लेकर कह रहे हैं, "भरोसा वही तोड़ते हैं, जिस पर भरोसा किया जाता है. कैसा लगा सुष्मिता का यह डॉयलॉग. ओहो इसे कहते हैं दबंग. सुष्मिता के कमबैक का फैसला सही और बहुत सही हो सकता है." सलमान खान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "स्वागत तो करो आर्या का. क्या कमबैक है और क्या शो है."

सलमान खान (Salman Khan) के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, सुष्मिता सेन अभिनित थ्रिलर 'आर्या' की कहानी डच सीरीज Penoza पर आधारित है. एक्ट्रेस की इस सीरीज और कमबैक को फैन्स का ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्टिंग की भी काफी सराहना हो रही है. 


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com