UP: काम बंद होने की वजह से 20 दिन पहले घर लौटा था प्रवासी मजदूर, फांसी लगाकर दे दी जान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोहरा गांव में सूरत से लौटे प्रवासी मजदूर ने शुक्रवार को अपने घर में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. 

UP: काम बंद होने की वजह से 20 दिन पहले घर लौटा था प्रवासी मजदूर, फांसी लगाकर दे दी जान

बांदा में प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बांदा :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोहरा गांव में सूरत से लौटे प्रवासी मजदूर ने शुक्रवार को अपने घर में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बिसंडा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ओरन के प्रभारी उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह ने शनिवार को बताया कि अमलोहरा गांव में शुक्रवार को मनीशंकर मिश्रा (35) ने अपने कच्चे खपरैल के घर में लगी लकड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. 

मृतक के पिता शंभू के हवाले से उन्होंने बताया कि मनीशंकर पत्नी के साथ गुजरात के सूरत शहर में रहकर साड़ी कंपनी में छपाई का काम करता था. काम बंद होने पर 20 दिन पहले ही गांव लौटा था. सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

(आत्‍महत्‍या किसी समस्‍या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं.)

हेल्‍पलाइन नंबर:

AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)

स्‍नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)

वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)

iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्‍ध)

वीडियो: पटना में आर्थिक तंगी से परेशान ऑटो चालक ने की आत्महत्या



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com